हापुड़, अक्टूबर 13 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव नान निवासी एक व्यक्ति के साथ शातिरों ने 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित का आरोप है कि शातिर ठगों ने पीड़ित को मुंबई में एक नौकरी का झांसा दिया और अपने खातों में रकम मंगवा ली। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। सोमवार को पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। गांव नान निवासी आशीष भारद्वाज ने मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी एक व्यक्ति पर मुंबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 50 हजार रुपये हड़पने कर आरोप लगाया है। एसपी को दिए शिकायती पत्र में आशीष भारद्वाज ने बताया कि उनकी पिछले तीन वर्षों पहले जिला मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी एक व्यक्ति से जान पहचान थी। आरोप है कि व्यक्ति ने 19 अप्रैल 2025 को मुंबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ...