रामपुर, सितम्बर 5 -- कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी साजिद मुंबई के मालाड पश्चिम में रहते हैं। उनका कहना है कि वह 14 नवंबर 2024 को वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए रामपुर आ रहा था। उसने अपनी पत्नी का सोने का हार और ट्रॉली बैग के अंदर सुरक्षित रखकर रामनगर एक्सप्रेस की बोगी संख्या र-2 में सफर कर रहा था। वह बाजपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे और अपने गांव रसूलपुर पहुंचा और जब उसने बैग खोलकर हार का बॉक्स देखा तो उसमें से सोने का हार गायब था। पीड़ित ने बोरिवली रेलवे पुलिस से अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अब इसकी विवेचना स्वार आई है। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...