लखनऊ, दिसम्बर 3 -- नोट : फोटो है : - गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने पकड़ा, सफारी से लाए थे ड्रग्स की खेप - सरगना मुंबई से गया था जेल, छूटते ही फिर तैयार कर लिया तस्करी का गिरोह लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मुंबई में एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने गोसाईंगंज में एक ढाबे से धर दबोचा। गिरोह के सदस्य ऑन डिमांड ड्रग्स की खेप लेकर सफारी कार से आए थे। गिरोह का सरगना अभय सिंह मुंबई से जेल जा चुका है। हाल ही में वह जमानत पर छूटा और फिर उसने अपना गिरोह तैयार कर लिया था। डिप्टी एसपी एसटीएफ धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि बरामद ड्रग्स 530 ग्राम है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये है। गिरफ्तार तस्करों में लालबाग खंदारी बाजार लोधीपुरवा का रहने वाला मोहम्मद मुजीब और भदोई के संत रविदासनगर सुरियावां गांव ...