गंगापार, अप्रैल 10 -- मुंबई में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहे कौंधियारा थाना क्षेत्र के निरौधा गांव निवासी 35 वर्षीय कृष्ण चंद्र तिवारी पुत्र स्व रामराज तिवारी की बुधवार को मुम्बई लोकल ट्रेन से पैर कट जाने के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कौंधियारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत निरौधा गांव निवासी कृष्ण चंद्र तिवारी मुंबई में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बुधवार की सुबह लोकल ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से ट्रेन के नीचे चला गया। जिससे उसका दोनों पैर कट गया। रेलवे प्रशासन की मदद से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद जीआरपी पुलिस परिजनों को बृहस्पतिवार की शाम को उसका शव सौंपेगी। घटना की खबर से निरौधा गा...