अमरोहा, दिसम्बर 10 -- मुंबई में काम करते समय टीन शेड से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया जा रहा है। परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव ढक्का निवासी 19 वर्षीय नावेद पुत्र कलुआ उर्फ शाह आलम मुंबई के भिवंडी में टीन शेड डालने का काम कर रहा था। गांव के अन्य युवक भी उसके साथ थे। बताया जा रहा है कि वह करीब डेढ़ माह पूर्व काम पर गया था। परिजनों को मिली सूचना के मुताबिक सोमवार को काम करते समय नावेद कई फीट ऊंचे टीन शेड से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गया। आनन-फानन में साथी उसे लेकर निजी चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मौके के लिए रवाना हो गए। पुलिस कार्रवाई के बाद शव गांव लाया जा रहा है। युवक सात भाई बहनों में बड़ा था। ...