लखनऊ, अप्रैल 20 -- मुंबई के विले पार्ले में जैन मंदिर पर मुंबई नगर निगम द्वारा बुलडोजर चलाए जाने की घटना को लेकर रविवार को इंदिरा नगर दिगम्बर जैन सेवा संस्थान के एक प्रतिनिधि मंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर रोष व्यक्त किया। संस्थान के अध्यक्ष पवन कुमार जैन व मंत्री अभिषेक जैन ने रक्षामंत्री से जैन मंदिर का तत्काल पुननिर्माण शुरू कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा जिन साधुओं पर प्रहार किया गया उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस संबंध में जैन सेवा संस्थान ने रक्षामंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...