कौशाम्बी, मई 15 -- कड़ा धाम के दारानगर का युवक मुंबई में रहकर कारखाना में काम करता था। सोमवार को मोबाइल से बात करते समय छह मंजिला इमारत से नीचे गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की शाम को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। दारानगर निवासी राजकुमार सोनकर (25) पुत्र कमलेश सोनकर पांच भाईयों व तीन बहनों में सबसे बड़ा था। उसके सभी भाई मुंबई में रहकर काम करते हैं। राजकुमार मुंबई में कपड़ा कारखाना में सिलाई का काम करता था। सोमवार को छह मंजिला इमारत की छत पर चढ़कर मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान अचानक वह छत से नीचे गिर गया। नीचे नुकुली सरिया लगी थी। सरिया में गिरने की वजह से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलने पर राजकुमार भाई मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम कराने के बाद वह मंगलवार की शाम को शव लेकर दारानगर आए। शव का अंतिम स...