बहराइच, अगस्त 17 -- परिजनों में गांव में मचा कोहराम, परिजन शव लेकर आ रहे हैं गांव शिवपुर , संवाददाता। मुंबई में निर्माणाधीन काम्पलेक्स की छठी मंजिल से गिरकर बहराइच के खैरीघाट थाने के कोटवा गांव निवासी गुरू प्रसाद सोनकर (40) पुत्र अमेरिका प्रसाद की गिरकर मौत हो गई थी। वहां मौजूद उसके दो सगे भाई शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव लेकर पैतृक गांव रवाना हो चुके हैं। शिवपुर संवाद के अनुसार खैरीघाट थाने के कोटवा गांव निवासी अमेरिका प्रसाद के तीन बेटे गुरू प्रसाद, राम किशोर व रत्नेश मुंबई में रवाड़ा थाने के रेवली सेक्टर 20 में मानुष सेठ के निर्माणाधीन काम्प्लेक्स में मजदूरी कर रहे थे। छठी मंजिल से गुरू प्रसाद की गिरकर मौत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम होने पर अन्य दो भाई राम किशोर व रत्नेश शव लेकर गांव चल चुके हैं। इनके पिता की कुछ दिनों पूर्व मौत ह...