मेरठ, सितम्बर 21 -- लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी एक युवती ने प्रेम विवाह के बाद अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती का आरोप है उसके भाई हत्या की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे पुलिस अफसरो ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। समर गार्डन निवासी युवती शनिवार को बुलंदशहर निवासी पति के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। युवती ने बताया कि उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ 14 सितंबर को मुंबई में शादी की थी। इसके बाद से वह बुलंदशहर में पति के घर रह रही है। युवती का आरोप है शादी के बाद से उसके भाई, पति की हत्या की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे सीओ ने लिसाड़ीगेट पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...