संवाददाता, मई 5 -- यूपी के महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के हर्रैया पंडित गांव की दलित महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियों का शव शनिवार को मुंबई में कमरे में फंदे से लटकता मिला। रविवार को जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया। मुंबई पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। गृहस्वामी से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस घटना के महिला के पति का रो-रोकर बुरा हाल है। हर्रैया पंडित गांव निवासी लालजी अपनी पत्नी पुनीता (32) और तीन नाबालिग बेटियों नंदिनी (12), नेहा (7) और अनु (4) के साथ करीब छह माह पूर्व मुम्बई गया था। वहां भिवंडी शहर के फेने गांव में किराए का कमरा लेकर रहता था। लालजी पॉवरलूम चलाता है। शुक्रवार को वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर गया था। ड्यूटी से छूटने के बाद शनिवार को सुबह कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अ...