नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- मुंबई के पवई इलाके में एक एक्टिंग स्टूडियो में दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने 15-20 बच्चों को बंधक बना लिया। यह घटना दोपहर के समय हुई, जब बच्चे क्लास में थे। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने स्टूडियो के मालिक से किसी विवाद के कारण ऐसा कदम उठाया। बताया जा रहा कि इस दौरान बच्चों को धमकी भी दे रहा था। बाहर पुलिस और मीडिया की भीड़ जमा हो गई, जिससे हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 100 बच्चे यहां ऑडिशन देने के लिए आए। इसी दौरान एक स्टूडियो में काम करने वाला एक शख्स 15-20 बच्चों को बंधक बना लिया। बताया जाता है कि आरोपी यूट्यूब चैनल भी चलाता है। जानकारी के मुताबिक वह चार-पांच दिनों से वह यहां ऑडिशन करवा रहा था।80 बच्चों को भेज दिया था वापस गुरुवार को ऑडिशन करवाने के बाद उसने करीब 80 बच्चों को वापस भेज दिया। और अन्य बच्चों को कम...