नई दिल्ली, मई 26 -- Rain in Mumbai: महाराष्ट्र में इस बार मानसून ने अपने 75 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून की वजह से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और कई अन्य जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इसे देखते हुए राज्य आपदा नियंत्रण विभाग ने NDRF को पत्र लिखकर मुंबई और अन्य तटीय जिलों तथा कोल्हापुर, सांगलती और सतारा सहित कोंकण के कई हिस्सों में 10 टीमों को जल्दी से जल्दी तैनात करने के लिए कहा है। मुंबई और पूरे राज्य में जारी भारी बारिश को देखते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि किसी भी प्रकार के जान और माल का नुकसान हो। हमारा प्रशासन इस वक्त अलर्ट मोड पर है। वहीं इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने आपदा नियंत्रण विभाक को तुरंत ही बारिश की वजह से हुए नुकसान की जांच करने का आदे...