मुंबई, अगस्त 18 -- महाराष्ट्र के मुंबई शहर में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही, जिसके कारण मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर और उसके पड़ोसी जिलों ठाणे और पालघर के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही रात में तेज हवाओं के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है। मुंबई और उसके आसपास का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।सांताक्रुज में सबसे अधिक बारिश मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आज सुबह साढ़े आठ बजे तक उपनगरीय सांताक्रुज में 99 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि कोलाबा तटीय क्षेत्र में 38 मिमी की बारिश हुई। वृहत् मुंबई नगर निगम मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार सुबह आठ ब...