हजारीबाग, फरवरी 20 -- इचाक प्रतिनिधि। रोजी-रोटी कमाने के मकसद से मुंबई गया राजमिस्त्री सुनील कुमार दास 32 वर्ष पिता स्व भुनेश्वर रविदास ग्राम लोहड़ी इचाक,मुंबई के पनवेल पारा से पिछले चार दिनों से लापता है। जिसके खोजबीन में साथ काम करने गए परिजन और साथी लगे हैं।72 घंटा बाद भी सुनील का आता-पता नहीं चला।जिसके बाद उसके दोस्तों ने पत्नी रीना देवी और भाई सुरेंद्र कुमार दास को सुनील के गायब होने की जानकारी 20 फरवरी की सुबह दी।घर के कमाऊं सदस्य सुनील के रहस्यमय ढंग से गायब होने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में हलचल मच गया।सुनील की पत्नी रीना देवी,बुजुर्ग मां फूलमती देवी ,तीन बेटियां आराध्या 10,कुमकुम 07,अनु 02 वर्ष और पुत्र अंजन कुमार 05 वर्ष, बहन और भाई का रोकर बुरा हाल है। सुनील की पत्नी रीना और चाचा विजय राम ने बताया कि करीब एक महीना पह...