सासाराम, अप्रैल 24 -- डेहरी, एक संवाददाता। घर से भाग कर मुंबई जा रहे युवक और युवती को आरपीएफ की टीम ने बरामद कर दोनों को उसके परिजन को सौंप दी है। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि गाड़ी संख्या 12321अप मुंबई मेल एक्सप्रेस के टीटीई द्वारा बताया गया कि एक लड़का और एक लड़की घर से भाग कर मुंबई जा रहे हैं। इसे उतरवाने की व्यवस्था करें। सूचना पर उक्त गाड़ी के डेहरी स्टेशन पर रुकने पर लड़का व लड़की को नीचे उतारा गया। जिसे रेल सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी पर लाकर महिला आरक्षी प्रीति कुमारी के देखकर में रखा गया। दोनों ने पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम व पता बताया गया। युवक पलामू जिले के पलामू थाना अंतर्गत बेकोबार का निवासी है। जबकि युवती रोहतास जिले के रोहतास थाना अंतर्गत गराई गांव की निवासी है। उक्त दोनों ने अपने परिवार का मोबाइल नं...