जमुई, अक्टूबर 13 -- झाझा, निज संवाददाता। लड़कपन वाली नासमझी में घर से भागकर मायानगरी मुंबई जाने को आतुर दो बच्चों को पुलिस ने बरामद कर उन्हें सकुशल हाल में उनके परिजनों को सौंप दिया है। जमुई पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा झाझा पुलिस को सूचना मिली थी कि झाझा थाना से करीब 30 किमी दूर फुलहरा गांव के दो अबोध बालक लापता हो गए हैं। सूचना के बाद पुलिस उन्हें तलाशती हुई जब झाझा स्टेशन पहुंच कर वहां लगी ट्रेन में भी तलाश की दो उक्त दोनों छोटे बच्चे पूरी बेफिक्री के साथ ट्रेन में बैठे मिले। ऐसे एसआई दीपक कुमार संग गई पुलिस ने उन्हें ट्रेन से उतारकर थाना लाया। बाद में पुलिस की सूचना पर परिजनों के थाना पहुंचने पर उन बच्चों को सकुशल व सुरक्षित हाल में उन्हें सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...