गिरडीह, अक्टूबर 14 -- डुमरी, प्रतिनिधि। मुम्बई पुलिस ने सोमवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के नगरी से चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। निमियाघाट पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गिरिडीह न्यायालय में हाजिर कर ट्रांजिट रिमांड में लेकर मुम्बई ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है। बताते चलें कि मुम्बई के बिकरोली थाना में एक अंग्रेजी शराब के दुकानदार द्वारा नगरी के सुभाष नायक और महेश पण्डित के खिलाफ दुकान का ताला तोड़ कर दो लाख रुपया नगदी चुराने का मामला दर्ज किया था। सोमवार को एसआई सन्तोष कोहली के नेतृत्व में मुंबई पुलिस निमियाघाट पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों को उसके घरों से पकड़ने में सफल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...