संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस टीम ने एक अपहृत किशोरी संग आरोपी युवक को शहर के बगहिया मोहल्ले से पकड़ा। करीब आठ महीने पूर्व मुंबई से किशोरी को आरोपी युवक भगा ले गया था। दोनों सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा क्षेत्र के निवासी हैं। ट्रांजिट रिमांड पर दोनों को लेकर मुंबई के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई। मुंबई के थाना बोरीवली से आए सब इंस्पेक्टर मंगेश, कांस्टेबल गनेश माले, महिला कांस्टेबल सुरेखा माले खलीलाबाद पहुंचे। कोतवाली पुलिस के सहयोग से बगहिया मोहल्ले में रह रहे अपहृत किशोरी के साथ आरोपी युवक को पकड़ा। मुंबई से आए सब इंस्पेक्टर मंगेश ने बताया कि किशोरी नाबालिंग है। जबकि आरोपी युवक 19 वर्ष का है। दोनों सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा क्षेत्र के एक ही गांव के रहन...