बगहा, जून 13 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। साइबर अपराधियों ने योगापट्टी के मच्छरगांवा निवासी दीपू कुमार को डिजिटल अरेस्ट कर 85 हजार रुपये का चूना लगा दिया है। अपराधियों ने मोबाइल से लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा दीपू को 3 घंटे 10 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इसके बाद डरा-धमका कर ऑनलाइन बैंक खाते में 85 हजार रुपये डलवाये। उसकी शिकायत पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साइबर थाने के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। दीपू कुमार ने पुलिस से बताया है कि बीते 13 मई की दोपहर मेरे मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन से बोल रहा है। तुम एक मोबाइल नंबर से लड़कियों को अश्लील मैसेज भेज रहे हो। इस मामले में तुम्हारे खिला...