नई दिल्ली, जुलाई 26 -- मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित कंटेनर ट्रेलर ट्रक 18 से 20 वाहनों को रौंदता चला गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 19 से 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रक ने जिन वाहनों को टक्कर मारी है उनमें कई BMW और मर्सिडीज लग्जरी कारें भी शामिल थीं। हादसा खोपोली पुलिस स्टेशन के अंतरगत रायगढ़ जिले में हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया था। इसके बाद वह कारों को टक्कर मारता और रौंदता चला गया। अधिकारी ने बताया कि घायलों को नवी मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।हादसे के बाद लगा भीषण जाम खोपोली पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत मे...