प्रयागराज, जून 24 -- उत्तर मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक बुधवार को सिविल लाइंस में होगी। प्रयागराज से मुंबई जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई दुरंतो को नियमित किए जाने का मुद्दा एक बार फिर से उठेगा। इसके अलावा मुंबई के लिए एक और ट्रेन चलाने, गोरखपुर वंदे भारत का संचालन सुबह करने, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का नाम प्रयागराज कैंट करने आदि का सुझाव प्रस्ताव के रूप में सदस्य देंगे। 200 से अधिक प्रस्ताव इस बैठक में रखे जाएंगे। इस बैठक में सांसद प्रवीण सिंह पटेल समेत 10 सांसद भाग लेंगे। रेलवे की ओर से इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...