नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- कार का सफर हमेशा ही राहत भरा रहता है। खासकर उसका इंटीरियर बेहतर है। यूजफुल फीचर्स लैस है। AC की कूलिंग अच्छी है। अगर वो SUV है, तो फिर सोने पे सुहागा हो जाता है। हालांकि, इन सब के साथ कार का माइलेज बेहतर होना भी बहुत जरूरी है। लंबे सफर में अक्सर माइलेज आपकी सेविंग का काम करता है। अब 2 साल से ज्यादा पुरानी टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड G के एक टूर की डिटेल सामने आई है। ये टूर मुंबई से गोवा जाने और गोवा से मुंबई वापस आने का है। team-bhp की खबर के मुताबिक, ओनर ने इस सफर में कार में 4 एडल्ट के साथ 1 पालतू जानवर को बिठाया। साथ ही, कार का बूट स्पेस पूरा भरा हुआ था। यानी फुल पैक होने के बाद इस कार ने कितने माइलेज दिया, चलिए जानते हैं। ओनर के मुताबिक, मुंबई-गोवा वाया अनुस्कारा घाट पोस्ट सतारा अच्छा और खाली है, लेकिन रास्ते में ...