सिद्धार्थ, नवम्बर 26 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम मुंबई व गुजरात प्रदेश से जनपद में लौटे दो युवकों में मलेरिया बीमारी की पुष्टि हुई है। दोनों युवकों की ओर से बुखार की जांच कराने के बाद बीमारी की जानकारी मिली है। बीमारी की पुष्टि होने पर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज की टीम ने दोनों युवकों के घरों पर दस्तक देकर सात लोगों का ब्लड सैंपल कराया है। इसके साथ ही बीमारी पर नकेल कसने के लिए 100 परिवारों की बुखार की हिस्ट्री जुटाकर जागरूक किया है। दरअसल, बांसी क्षेत्र के अकोलिया गांव निवासी 30 वर्षीय युवक मुंबई में रहकर नौकरी करता है। मुंबई से गांव लौटने पर युवक को बुखार की दिक्कत हो गई। परेशान हाल में युवक ने जनपद के मेडिकल कॉलेज में जांच कराई। इसमें मलेरिया प्लाजमोडियम वाईवैक्स बीमारी से युवक पीड़ित पाया गया। वहीं शोहरतगढ़ क्षेत्र के गजहड़ा ...