पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। मुंबई गए व्यापारी के लापता होने के बीस दिन बाद भी कोई जानकारी नहीं हुई तो परिजन काफी संख्या में लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंच कर व्यापारी की तलाश कर ढूंढ़ने की मांग की। मामले में गुमशुदगी माधोटांडा में दर्ज कराई गई है। कलीनगर में माधोटांडा के सुखदासपुर नवदिया के शंकर लाल राठौर पुत्र अहिवरन लाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायत में बताया कि उनका भाई पूरनमल तीन नवंबर को दो कुंतल गुड़ और पांच कुंतल चावल के साथ ही एक लाख रुपये व एक लूना बाइक लेकर मुंबई गए थे। वहां बांद्रा टर्मिनल पर उतर कर सामान को गोदाम में रखवा कर मुंबई में ही कल्याण में एक रिश्तेदार के घर चले गए। इसके बाद वहां के व्यापारियों से संपर्क का प्रयास किया। पर वे10 नवंबर से गायब हो गए। इसके बाद मुंबई में पता न चलने पर पुलिस को सूचित किया...