नई दिल्ली, जून 23 -- मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट के साथ अपने रिश्ते को तोड़ने की ओर कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ यानी एमसीए को सूचना दी है कि वह किसी अन्य स्टेट टीम के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपने अभिभावक संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी की मांग की है। मुंबई की टीम से वे काफी समय से बाहर हैं। द इंडियन एक्सप्रेस को एमसीए के सूत्रों ने बताया, "उन्होंने हमसे एनओसी मांगी है और हम जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे।" पृथ्वी शॉ को पिछले साल मुंबई की टीम से खराब फिटनेस के कारण रणजी ट्रॉफी मैच के लिए ड्रॉप कर दिया गया था। सीनियर चयन समिति ने ये निर्णय लिया था और उनको एमसीए के प्रशिक्षकों द्वारा तैयार किए गए दो सप्ताह के फिटनेस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए कहा था। टीम मैनेजम...