नोएडा, सितम्बर 6 -- मुंबई में गणेश चतुर्थी के उत्सव के बीच एक सनसनीखेज खबर ने सबको चौंका दिया। अनंत चतुर्दशी के दिन शहर को दहलाने की धमकी देने वाला शख्स आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में है। नोएडा पुलिस ने इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आरोपी को धर दबोचा और उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया। मुंबई पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने यूपी के नोएडा से अश्विन कुमार सुप्रा (50) नामक व्यक्ति को मुंबई में बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। धमकी देने में इस्तेमाल किया गया उसका फ़ोन और सिम कार्ड ज़ब्त कर लिया गया है। उसे नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है। आगे की जांच की जाएगी।कौन है ये धमकीबाज? आरोपी का नाम अश्विनी है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और पिछले पांच सालों से नोएडा म...