वाराणसी, अप्रैल 8 -- बाबतपुर/वाराणसी, हिटी। मुंबई से वाराणसी के लिए हवाई यात्रा कर रही मिर्जापुर की महिला की रविवार देर रात विमान में ही मौत हो गई। विमान को औरंगाबाद एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यहां पुष्टि होने के बाद शव उतारकर विमान देररात वाराणसी पहुंचा। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस के विमान संख्या 6-ई 5028 ने मुंबई एयरपोर्ट से शाम 7:25 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरा। 15 से 20 मिनट के बाद ही परिजनों के साथ यात्रा कर रही मिर्जापुर निवासी महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। क्रू मेंबर ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन यात्री की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। विमान को डायवर्ट कर औरंगाबाद के छत्रपति संभाजी महाराज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने जांच के बाद महिला यात्री के निधन की पुष्टि की। एय...