वाराणसी, दिसम्बर 3 -- बाबतपुर संवाद। मंगलवार को मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे भदोही के यात्री के बैग से कारतूस के दो खोखे बरामद हुए। सीआईएसएफ ने उसकी यात्रा रद्द कर बाबतपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने देर शाम यात्री को छोड़ दिया। भदोही निवासी अभिनव दुबे स्पाइस जेट के विमान से मुंबई जाने के लिए अपनी मां और परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ एयरपोर्ट पहुंचा। हैंडबैग की जांच में कारतूस के दो खोखे बरामद हुए। सीआईएसएफ इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाबतपुर चौकी की पुलिस ने अभिनव को हिरासत में ले लिया। 4 से 5 घंटे पूछताछ में अभिनव ने बताया कि कारोबार के सिलसिले में वह मुंबई में रहता है। घर पर 22 नवंबर को आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान दो खोखा गिरा देखा तो उठाकर अपने पास रख लिया था...