पूर्णिया, नवम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुम्बई के दम्पत्ति को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने का लिंक बिहार से लेकर बंगाल तक जुड़ा है। जिस बैंक खाते में ठगी के 10.50 करोड़ रूपये मंगाए गए थे, उसके स्वामी रूपेश कुमार सालिया ने पुलिस को गिरोह के सदस्यों का नाम बताया है। जिसमें उसके अलावा अन्य चार लोग शामिल हैं। इसमें एक युवक जिले के सदर थाना क्षेत्र, एक कटिहार जिले एवं एक बंगाल का है। रिमांड के दौरान सालिया ने पुलिस को बताया है कि सिलिगुड़ी स्थित एक होटल में कमीशन पर बैंक खाता देने की डील हुई थी। पेशे से निजी स्कूल एवं शो रूम के संचालक सालिया ने पुलिस को बताया था कि वह कर्ज में डूब चुका था। इससे उबड़ने के लिए उसके पास कोई उपाय नहीं था। बताए गए चार सहयोगियों की सलाह पर उसने अपना करेंट बैंक खाता कमीशन पर साइबर अपराधियों को दे रखा था। ...