मेरठ, दिसम्बर 30 -- मुम्बई के एक कॉलेज में एमबीए में दाखिला दिलाने के नाम पर एक कारोबारी से पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। रुपये लेने के बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर नौचंदी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। नौचंदी क्षेत्र के कल्याणनगर निवासी विपिन त्यागी ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि उन्हें बेटे का एमबीए में दाखिला मुम्बई के एसपी जैन कॉलेज में कराना था। उन्होंने ऑनलाइन दाखिला कराने का दावा करने वाली मुंबई की एक फर्म से संपर्क किया। फर्म के एमडी विशाल सिंह ने उनसे पांच लाख रुपये मांगे। उन्होंने 21 अप्रैल को सोमित के नाम पर बैंक खाते में आरटीजीएस से पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाकी 15 लाख रुपये दाखिला होने के बाद जुलाई में देना तय हुआ। जुलाई बीतने के बाद भी जब बेटे का दाखिल...