नई दिल्ली, जुलाई 19 -- मायानगरी मुंबई एक फेमस शहर है, जहां अधिकतर लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए जाते हैं। ये एक ऐसी जगह है जो घूमने फिरने के लिहाज से भी काफी अच्छी है। मुंबई में कई फेमस बीच हैं, जिनकी झलक आपने फिलमों में कई बार देखी होगी। इन समुद्री किनारों पर आप फैमली के साथ या फिर अपने पार्टनर के साथ अच्छा टाइम गुजार सकते हैं। यहां मुंबई के 5 ऐसे बीच के बारे में बता रहे हैं जहां जाना लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।1) जुहू बीच मुंबई के विले पार्ले में स्थित जुहू बीच बेहद फेमस है। शानदार सूर्यास्त के साथ स्ट्रीट फूट का मजा लेने के लिए अधिकतर लोग यहां पर जाते हैं। शाम के समय और वीकेंड पर जुहू बीच में लोगों की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में इस समय पर जुहू बीच का माहौल देखने लायक होता है। ऐडवेंचर लवर्स के लिए भी ये जुहू बीच पर काफी एक्टिविटी है...