कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे काम की वजह से मुंबई जाने वाली तीन ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया। 09186 अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल अब रात 8:32 की जगह 8:55 बजे मंगलवार को, 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल 8:32 की जगह 8:55 बजे शुक्रवार और 22210 हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल दोपहर 3:28 की जगह 3:50 बजे अगले निर्देश तक बुधवार व रविवार को दादर स्टेशन तक जाएगी। वहीं, 14113 सूबेदारगंज-देहरादून सात से नौ दिसंबर तक और 214114 देहरादून-सूबेदारगंज आठ से दस दिसंबर तक लक्सर से चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...