सुपौल, अगस्त 25 -- गणेश पूजा महोत्सव को लेकर बलुआ बाजार के वार्ड सात में भव्य तैयारी पूजा स्थल पर कमेटी के सदस्य बना रहे भव्य पंडाल, तोरण द्वार भी सजा 26 अगस्त को होगी महोत्सव की शुरुआत, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता बलुआ बाजार , एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर सात में चार दिनों तक चलने वाली गणेश महोत्सव की तैयारी जोर -शोर से चल रही है । महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर पूजा कमिटी के सदस्य सहित गाँव वालों के द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है । मालूम हो कि बलुआ के वार्ड नंबर सात में गणेशम होत्सव का आयोजन वर्ष 2013 से होता आ रहा है । पूजा को भव्य रूप व आकर्षक बनाने के लिए ग्रामीण सहित पूजा कमिटी के सभी सदस्य एक हप्ता पूर्व से ही तैयारी में जुट जाते हैं । प्रतिमा स्थल परिषर में भव्य पंडाल व डेकोरेशन से पूजा स्थल की शोभा देखने...