एटा, फरवरी 24 -- फेसबुक के माध्यम से मुंबई की अनाथ युवती ने दिल्ली में काम करने वाले दो युवकों से संपर्क कर लिया। युवती का आना जाना शुरू हो गया। करीब सात महीने तक संपर्क में रहने बाद युवती ने शादी करने का दबाव बनाया। दोनों दोस्तों ने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली। इस पर युवती की हत्या कर उसका शव फूंक दिया। पुलिस ने पहचान कराने के बाद इस हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ जैथरा शंभूनाथ सिंह ने बताया जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्विलांस टीम के सहयोग से थाना पुलिस ने सोमवार को घटना में सामने से तीन आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अखिल प्रताप उर्फ श्याम पुत्र मुकेश राठौर निवासी गांव नगला उदई थाना जैथरा हाल निव...