वाराणसी, सितम्बर 6 -- बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात अकासा एयर का मुंबई से आनेवाला विमान पांच घंटे देर से पहुंचा। इससे यात्रियों को असुविधा हुई। उन्होंने एयरलाइंस के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए टर्मिनल भवन में हंगामा किया। अकासा एयर का विमान क्यूपी 1327 मुंबई हवाईअड्डे से प्रतिदिन अपने निर्धारित समय शाम 6:55 बजे उड़ान भरकर रात 9:15 बजे वाराणसी पहुंचता है। यही विमान क्यूपी 1328 बनकर रात 9:50 बजे उड़ान भरकर रात 11:30 बजे मुंबई जाता है। शुक्रवार को यह विमान अपने निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से रात 12:25 बजे 191 यात्रियों को लेकर मुंबई से चला और देर रात 2:18 बजे वाराणसी पहुंचा। बाबतपुर से यही विमान 180 यात्रियों को लेकर भोर में 3:15 बजे उड़ान भरकर भोर में मुंबई पहुंचा। घंटों विलंब होने से मुंबई जानेवाले यात्रियों ने हं...