कौशाम्बी, जून 26 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के रसूलपुर बड़गांव निवासी एक युवक की बुधवार रात मध्यप्रदेश के पिपरिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह रोजगार के सिलसिले में महाराष्ट्र के कल्याण जा रहा था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। रात में ही परिवार के लोग पूर्व ग्राम प्रधान के साथ शव लेने मध्यप्रदेश रवाना हो गए। रसूलपुर बड़गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित पुत्र बड़कू सरोज तीन भाइयों में बड़ा था। उसके पिता मजदूरी करते हैं। रोजगार के सिलसिले में वह बुधवार को मुंबई के कल्याण शहर जाने की बात कहकर घर से निकला था। प्रयागराज से ट्रेन पर सवार हुआ। मध्यप्रदेश में कटनी व जबलपुर के बीच पिपरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। जीआरपी ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात मौत हो गई। मौत की ...