गंगापार, सितम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन वर्ष पूर्व ब्याही महिला ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज के प्रताड़ित करने और पति द्वारा दूसरी महिला को लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस के सामने विवाहिता और ससुराली जनों के बीच घंटों पंचायत चली लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला। थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन वर्ष पूर्व एक युवती का विवाह हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद कुछ दिनों तक तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा। लेकिन कुछ दिन बाद पति का व्यवहार बदल गया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपने सास ससुर से की तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पिता ने बारातियों का ठीक से स्वागत नहीं किया था और न ही मांग के अनुसार दहेज ही दिया था। अपने पिता से दहेज की मांग पूरा करा दो तो उसके साथ उनका बेटा व्यवहार सही कर लेगा। इधर कुछ दिनों पूर्व उक्...