अररिया, जनवरी 12 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुंबई और पुणे की तर्ज पर प्रदेश में पांच एक्सप्रेस हाईवे बनाये जाएंगे। इसके लिए पूरे बिहार के लिए एक मास्टर रोड मैप तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में पूरे बिहार में सड़कों का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। जैसे आदमी के इलाज के लिए एंबुलेंस होती है, वैसे ही अब रोड एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है, जिससे सड़क का भी तुरंत इलाज संभव होगा। जहां पुल-पुलिया की जरूरत होगी, वहां निर्माण कराया जाएगा और सरकार की हर सड़क पर नजर रहेगी। डॉ. जायसवाल सोमवार को फारबिसगंज के बैंक्विट हॉल परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे। मंत्री ने बताया कि देश के अंदर दो-तीन अच्छे हाईवे हैं, उन्हीं के मॉडल पर बिहार में भी पांच एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण हो...