मैनपुरी, सितम्बर 17 -- समर वैकेशन स्पेशल ट्रेन का संचालन करने वाले रेलवे ने त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मैनपुरी के लोगों को दिया है। अगले तीन महीने मैनपुरी से होकर गोरखपुर, बनारस, मुंबई, बड़ोदरा का सफर यहां के लोग एक्सप्रेस ट्रेनों से कर सकेंगे। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी गई है। ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। इन ट्रेनों के संचालन से मैनपुरी के लोग और यहां आने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी। ट्रेनों के संचालन के लिए सपा सांसद डिंपल यादव और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा था। त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई सेंट्रल से बनारस तक मैनपुरी होकर चलेगी। ये ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। मुंबई सेंट्रल से गाड़ी संख्या 09083 बुधवार से शुरू हो गई। ये ट्रेन 24 स...