मुंबई, जुलाई 21 -- कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार सुबह लैंडिंग के दौरान फिसल गई। मुंबई में भारी बारिश के कारण यह स्थिति पैदा हुई और लैंडिंग के दौरान विमान थोड़ा फिसल गया। इसके चलते विमान रनवे से बाहर निकल गया और उसके तीन टायर फट गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि खराब मौसम के कारण ही यह हादसा हुआ और मौके पर फिसलन की स्थिति थी। सूत्रों का कहना है कि लैंडिंग के दौरान तीन टायर फट गए और एयरक्राफ्ट के इंजन को भी नुकसान होने की आशंका है। हालांकि लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित रही। यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित रहे। इस मामले में एयर इंडिया की ओर से भी बयान जारी किया गया है। एयरलाइन कंपनी ने बताया, '21 जुलाई, 2025 को कोच्चि से उड़ान भरकर मुंबई आने वाली फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान फिसल गई। इसका कारण भारी वर्षा के कार...