फरीदाबाद, जनवरी 15 -- नूंह, संवाददाता। घने कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को गुर्जर नंगला के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में हुई बस-ट्रक की टक्कर में दिल्ली पुलिस के एक जवान समेत दो लोगों की जान चली गई। पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक सुबह एक्सप्रेस-वे पर हालात अचानक बेकाबू हो गए। दृश्यता बेहद कम होने के कारण दौसा की ओर से आ रही सवारियों से भरी एक बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बस सवार दिल्ली पुलिस के सिपाही मोहर सिंह मीणा, जो राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले थे, और बस कंडक्टर भवानी सिंह, निवासी अलवर...