गुड़गांव, मई 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के किनारे गांव सांचौली में अवैध रूप से पनप रहीं कॉलोनियों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया। इसके साथ-साथ गांव किरंकी और गांव दौहला में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों को मलबे में मिलाया गया। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता सबसे पहले गांव किरंकी में पहुंच गया। इस गांव में करीब एक एकड़ में अवैध रूप से एक नई कॉलोनी काटी जा रही थी। एक महीने पहले इस जमीन के मालिक को कारण बताओ नोटिस दिया था। जमीन मालिक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद रिस्टोरेशन आदेश जारी कर जमीन मालिक को एक सप्ताह के अंदर अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश जारी हुए। ऐसा नहीं होने पर तोड़फोड़ दस्ता इस गांव में पहुंच गया। बुलडोजर की मदद से सात मकानों का निर्माण करने क...