नई दिल्ली, मई 16 -- मुंबई इंडियंस के दो बड़े खिलाड़ी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, अभी टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं की है, लेकिन टीम के टॉप 4 में पहुंचने के चांस काफी ज्यादा हैं। इस बीच नेशनल ड्यूटी के कारण विल जैक्स और रयान रिकेल्टन आईपीएल 2025 के फाइनल स्टेज में नजर नहीं आएंगे। विल जैक्स इंग्लैंड की वनडे टीम के साथ होंगे, जबकि रयान रिकेल्टन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने वाले हैं। विल जैक्स और रयान रिकेल्टन की जगह जॉनी बेयरेस्टो और रिचर्ड ग्लीसन को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है, जो इस समय इंग्लैंड के व्हाइट बॉल सेटअप से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, ये टेंपरेरी रिप्लेसमेंट होंगे। मुंबई इंडियंस की बात इन दोनों खिलाड़ियों से चल रही है। विल जैक्स मुंबई इंडियंस के ग्रुप स्टेज के आखिर...