नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2026 नीलामी से पहले दो करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस को 'ट्रेड' किया। शार्दुल ने अब तक 105 आईपीएल मैच में 325 रन बनाने के अलावा 107 विकेट चटकाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के साथ सफल ट्रेड करते हुए टीम में शामिल किया। गुजरात ने रदरफोर्ड को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुंबई के इस ऑलराउंडर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने लीग के 18वें संस्करण के लिए चोटिल खिलाड़ी के रूप में 2 करोड़ रुपये में चुना था, जहां उन्होंने 10 मैच खेले थे। शार्दुल जिन भी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, उनके लिए एक उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल ने बयान में कहा, ''मुंबई के इस ऑलराउंडर को...