नई दिल्ली, मई 7 -- MI vs GT Last Over Drama- हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का IPL 2025 में विजय रथ उस समय रुका जब सीजन के 56वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 3 विकेट (DLS) से हराया। बारिश ने इस मैच में खूब आंख मिचौली खेली। आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 15 रनों की दरकार थी। इस ओवर में रोमांच की सारी हदें पार हुई। मुंबई के पास आखिरी गेंद पर मैच को टाई कराने और सुपर ओवर तक ले जाने का शानदार मौका था, मगर दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव मुस्तैदी नहीं दिखा सके, जिस वजह से कप्तान हार्दिक काफी निराश नजर आए। आईए जानते हैं MI vs GT के आखिरी ओवर में क्या क्या हुआ। 156 रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बोर्ड पर लगा दिए थे, तभी बारिश ने दस्तक दी। DLS पार स्कोर से गुजरात 5 रन पीछे था। यह भी...