नई दिल्ली, मई 27 -- मुंबई इंडियंस भले ही पांच बार की आईपीएल चैंपियन है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई इंडियंस ने अभी तक एलिमिनेटर खेलकर फाइनल तक का सफर तय नहीं किया है। यहां तक कि मुंबई की टीम आईपीएल में कभी एलिमिनेटर मुकाबला ही नहीं जीती है। इसके अलावा आपको मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2025 के आंकड़ों को जानकर भी हैरानी होगी। मुंबई इंडियंस के सामने प्लेऑफ्स में जो तीन टीमें हैं, उनके खिलाफ इस सीजन मुंबई ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है, जो चिंता का कारण है। दरअसल, मुंबई इंडियंस को सोमवार 26 मई की रात को पंजाब किंग्स से हार मिली। पंजाब की टीम जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में पहुंच गई, जबकि मुंबई इंडियंस लीग फेज में चौथे नंबर पर ही रहेगी। ऐसे में उनको एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल में ...