नई दिल्ली, फरवरी 19 -- वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के तीसरे सीजन का पांचवां मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया। यहां एक सिलसिला पहले मैच से चला आ रहा है, जो पांचवें मैच में भी देखने को मिला। वडोदरा में जो भी टीम इस सीजन रन चेज कर रही है, उसे जीत मिल रही है। फिर चाहे स्कोर 200 प्लस का ही क्यों ना चेज करना पड़े। मुंबई इंडियंस ने भी सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। पहले मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम ने जीत दर्ज की और एक अद्भुत रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दरअसल, मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल के इतिहास में अभी तक जो भी मुकाबला गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेला है, उसमें जीत ही दर्ज की है। अब तक पांच मैचों में मुंबई की टीम गुजरात को हरा चुकी है। अन्य कोई भी टीम इस तरह का रिकॉर्ड नहीं रखती।...