नई दिल्ली, मार्च 14 -- मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के आगामी सीजन में अपने अभियान की शुरुआत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना करेगी। अनुभवी तेज गेंदबाज बुमराह कमर की चोट से उबर रहे हैं और उन्हें पूरी तरह फिट होने में थोड़ा और समय लगेगा। बुमराह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। वह अप्रैल की शुरुआत में टीम से जुड़ सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि वह अभी भी जनवरी में लगी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। मुंबई इंडियंस की टीम मार्च में तीन मैच खेलने वाली हैं, ऐसे में शुरुआती चरण में टीम को बिना तेज गेंदबाज के ही उतरना पड़ेगा। मुंबई का आगामी सीजन में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से 23 मार्च को होगा। 29 मार्च को गुजरा...