नई दिल्ली, फरवरी 16 -- IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस को अपनी टीम में बदलाव करना पड़ा है। अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण उनको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होना पड़ा है। ऐसे में अफगानिस्तान के ही ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान को गजनफर के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस ने उनको साइन किया है। मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक थे और उन्होंने गेंद से तुरंत प्रभाव डाला और 17 साल की उम्र में आईपीएल में पदार्पण किया। मुजीब ने 300 से अधिक टी20 (अंतरराष्ट्रीय और घरेलू) मैच खेले हैं और लगभग 6.5 की इकॉनमी से 330 विकेट लिए हैं। मुजीब उर रहमान को 19 आईपीएल मैचों को अनुभव है और वे 19 आईपीएल विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यह भी पढ़ें-...