नई दिल्ली, मई 2 -- मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चोटिल होने के बावजूद खेलने उतरे। उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्दिक को सिर में गेंद लगी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में एक लोकल स्पिनर का सामना करते समय हार्दिक पांड्या को आंख के आस-पास गेंद लगी। उनकी ट्रीटमेंट के दौरान सात टांके लगे और फिर राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने सेफ्टी वाले चश्मे के साथ उतरे। टॉस के दौरान हार्दिक सेफ्टी वाले चश्मे पहने नजर आए और उनके आंख ...